Advertisement
वीर शहीदों को सैल्यूट करने अब बिजली मिस्त्री भी आये आगे
भूखे रहेंगे पर मरते दम तक नहीं करेंगे चाइनीज लाइट का काम चीनी बत्तियों से सिलीगुड़ी को चकाचौंध करने से भी इनकार मेड इन चाइना को नष्ट कर किया विरोध प्रदर्शन शहरवासियों से भी वहिष्कार करने की अपील सिलीगुड़ी : पिछले दिनों उड़ी में हुए आतंकी हमले में वीर शहीदों को सलाम और भारतीय फौजियों […]
भूखे रहेंगे पर मरते दम तक नहीं करेंगे चाइनीज लाइट का काम
चीनी बत्तियों से सिलीगुड़ी को चकाचौंध करने से भी इनकार
मेड इन चाइना को नष्ट कर किया विरोध प्रदर्शन
शहरवासियों से भी वहिष्कार करने की अपील
सिलीगुड़ी : पिछले दिनों उड़ी में हुए आतंकी हमले में वीर शहीदों को सलाम और भारतीय फौजियों की हौसला आफजायी इन दिनों पूरा देश विभिन्न तरीकों से हो रही है. साथ ही पाकिस्तान के आतंकी इरादों का पूरा समर्थन कर रहे चीन का भी पूरा देश विरोध कर रहा है.
ऐसे में पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी पूरी तरह अलग-थलग करने और उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए चीन में निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की मुहिम छिड़ी हुयी है.
यह मुहिम भारत सरकार या फिर किसी भी राज्य सरकार ने नहीं छेड़ी है बल्कि आम देश वासियों ने छेड़ रखी है और इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न सोशल साइटों व जगह-जगह प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में भारतीय बिजली मिस्त्री भी कहां पीछे रहनेवाले हैं. सिलीगुड़ी के बिजली मिस्त्रियों ने भी वीर शहीदों को सैल्यूट करने का एलान किया हैं. साथ ही चीन में निर्मित सभी वस्तुओं के बहिष्कार करने और चीनी बत्तियों से सिलीगुड़ी को दिपावली पर चकाचौंध न करने का संकल्प लिया है.
शहर के करीब सौ से भी अधिक बिजली मिस्त्रियों ने यह संकल्प नवगठित संगठन अखिल सिलीगुड़ी गैर-सरकारी बिजली कर्मचारीवृंद के बैनर तले ली है. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित विश्वास की अगुवायी में सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चीनी बत्तियों को नष्ट कर सभी बिजली मिस्त्रियों ने चीन द्वारा पाक समर्थन का विरोध किया.
इस मौके पर श्री विश्वास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली हो या छठ पूजा या फिर अन्य कोई भी त्योहार-महोत्सव किसी भी महोत्सवों में सिलीगुड़ी के बिजली मिस्त्री चायनीज बत्तियों को लेकर कोई काम नहीं करेंगे. अगर कोई भारतीय निर्मित बत्तियों से महोत्सव मनाना चाहता है तो हम जरूर उसका घर या अन्य महोत्सव स्थल को दुल्हन की तरह सुसज्जित करेंगे और पूरे इलाके को चकाचौंध कर देंगे. श्री विश्वास का कहना है कि चाहे इसके लिए हमें आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़े हम सभी तैयार हैं.
भूखे रहेंगे लेकिन मरते दम तक हम किसी भी कीमत पर चायनीज लाइटों का काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी पर्व-त्योहार पर भारतीय फौजी अपने परिवार से कोसों दूर सीमा पर प्रहरी देते है और हम भारतियों के उत्साह में खलल डालेने वालों को मुंह तोड़ जवाब देते हैं इसलिए हम सभी बिजली मिस्त्रियों ने किसी भी पर्व-त्योहार या अन्य उत्सवों पर देशी दीये जलाकर उत्सव मनाने का भी निर्णय लिया है. अन्य बिजली मिस्त्रियों ने भी शहरवासियों से दीपावली हो या छठ पूजा या फिर कोई त्योहार-महोत्सव, हमेशा चीनी वस्तुओं की बहिष्कार करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement