17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक आयोग ने मालदा में की कामकाज की समीक्षा

चेयरमैन इनताज अली शाह ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक मालदा : जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इनताज अली शाह ने यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मालदा कलेक्टरेट क […]

चेयरमैन इनताज अली शाह ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मालदा : जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इनताज अली शाह ने यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मालदा कलेक्टरेट क कांफ्रेंस हॉल में यह बैठक हुई. बैठक में तृणमूल विधायक दीपाली विश्वास, वाम और कांग्रेस के विधायक खगेन मुर्मू, अर्जुन हालदार, मुस्ताम आलम, आसिफ महबूब खास तौर पर उपस्थित थे. बैठक में जिला अधिकारी शरद द्विवेदी, अतिरिक्त जिला अधिकारी आर विमला, परदम सुनम, पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष शामिल भी थे.
मालदा जिले के 15 ब्लॉकों में कैसा काम चल रहा है, इनताज अली ने इस बारे में संबंधिक ब्लॉकों के बीडीओ और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सीधे-सीधे पूछा. बाद में मीडिया से बात करते हुए इनताज अली ने कहा कि जिले में 11 विभागों के माध्यम से अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम चल रहा है.
जिले के 15 में से 12 ब्लॉकों में अल्पसंख्यकों की बहुलता है. अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन कालियाचक की कानून-व्यवस्था, जाली नोटों की तस्करी, अवैध हथियारों के कारोबार आदि को लेकर चिंतित नजर आये.
उन्होंने कहा कि यह सब बंद करने के लिए जरूरी है कि इलाके के लोगों का विकास हो. यह सरकार इसी नीति पर काम कर रही है. जिले में अल्पसंख्यक विकास विभाग की कितनी योजनाएं चल रही हैं और कितनी धनराशि का काम हो रहा है, इस बारे में चेयरमैन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.इनताज अली ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पहले के मुकाबले मालदा में काफी बदलाव आया है.
जननी सुरक्षा योजना के तहत महलाओं को तरह-तरह की सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं. इसके अलावा इंदिरा आवास योजना, शिशु विकास योजना आदि में भी अच्छा काम हो रहा है. हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस साल सौ दिन रोजगार योजना के काम में कुछ कमी आयी है.इनताज अली ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. पश्चिम बंगाल में शिक्षा के स्तर में बीते पांच सालों में बड़ा परिवर्तन आया है.
मालदा के ग्रामीण इलाकों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को बड़े पैमाने पर छात्रवृत्ति दी गयी है. हमें उम्मीद है कि इस सरकार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक लोगों को और ज्यादा विकास होगा. ग्रामीण इलाकों में विकास पर खास जोर दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें