21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुवार्स में एक और चाय बागान बंद

जलपाईगुड़ी:डुवार्स के कालचीनी स्थित डीमा चाय बागान बोनस विवाद के बाद बंद हो गया. शुक्रवार की रात को ही बागान प्रबंधन के लोग सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाकर चले गये. शनिवार को जब चाय श्रमिक काम के लिए बागान पहुंचे तो नोटिस और ताला झुला देख सकते में आ गये. बागान के बंद होने […]

जलपाईगुड़ी:डुवार्स के कालचीनी स्थित डीमा चाय बागान बोनस विवाद के बाद बंद हो गया. शुक्रवार की रात को ही बागान प्रबंधन के लोग सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाकर चले गये. शनिवार को जब चाय श्रमिक काम के लिए बागान पहुंचे तो नोटिस और ताला झुला देख सकते में आ गये. बागान के बंद होने से यहां काम कर रहे 1650 चाय श्रमिकों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. उल्लेखनीय है कि डीमा चाय बागान में बोनस को लेकर विवाद पहले से ही जारी था.

दुर्गा पूजा के समय श्रमिकों को 11 प्रतिशत बोनस का भुगतान किया गया और बाकी बोनस पूजा के बाद देने का आश्वासन दिया गया था. दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद चाय श्रमिक बोनस की मांग कर रहे थे. बागान मालिकों ने आज शनिवार को बोनस के साथ श्रमिकों की मजदूरी देने की बात कही थी. लेकिन उससे पहले बागान बंद हो गया है. बागान प्रबंधन ने नोटिस में कहा है कि चाय बागान की माली स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से श्रमिकों को बोनस एवं मजदूरी देने में देरी हो रही है.

बागान प्रबंधन ने आगे कहा है कि मजदूरी और बोनस को लेकर श्रमिकों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बागान को बंद किया गया है. इस बात की सूचना पुलिस को भी दी गई है. जिला पुलिस अधीक्षक आभारू रवीन्द्रनाथन ने भी कहा है कि डीमा चाय बागान के मालिक सस्पेंशन ऑफ वर्क की नोटिस देकर बागान छोड़कर चले गये हैं. मालिकों ने बागान बंद करने के कारण को आर्थिक संकट बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें