9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागी कांग्रेस विधायक के घर के बाहर होगा प्रदर्शन

मालदा: रुपये लेकर मतदान नहीं किया. इलाके के विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस को मतदान किया हूं. यह कहना है गाजोल के कांग्रेस विधायक सुशीलचंद्र राय का. वे आज राज्यसभा में तृणमूल को मतदान करते हुए ये बातें कहीं. दूसरी ओर पार्टी का निर्देश नहीं मानने के कारण स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आज गाजोल के […]

मालदा: रुपये लेकर मतदान नहीं किया. इलाके के विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस को मतदान किया हूं. यह कहना है गाजोल के कांग्रेस विधायक सुशीलचंद्र राय का. वे आज राज्यसभा में तृणमूल को मतदान करते हुए ये बातें कहीं.

दूसरी ओर पार्टी का निर्देश नहीं मानने के कारण स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आज गाजोल के विधायक सुशीलचंद्र राय के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था. ह्विप नहीं मानकर तृणमूल को मतदान करने के मामले में मालदा जिला कांग्रेस सभानेत्री मौसम नूर शर्मिदा व दु:खी है.

विधायक ने पहले कुछ जानकारी नहीं दी थी. साफ समझ में आ रहा है मोटी रकम के बदले वोट की खरीद-फरोख्त हुई है. एआइसीसी के निर्देश के तहत गाजोल के विधायक के घर के सामने विरोध प्रदर्शन होगा. राज्यसभा में मतदान के दौरान दोपहर तीन बजे के आसपास संवाददाता से बातचीत करते हुए विधायक सुशीलचंद्र रायने कहा कि गाजोल में नगरपालिका बनाने के लिए मुख्यमंत्री से आवेदन किया गया है. इसके अलावा गाजोल में एक महिला कॉलेज व कुछ पक्के मकान व सड़क बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की गयी है. इसके साथ ही उन्हें उत्तर बंगाल विकास पर्षद का स्थायी सदस्य बनाने के लिए अर्जी की गयी है.

मुख्यमंत्री ने मांगों के समर्थन के प्रति सकारात्मक आश्वासन दिया है. इसलिए उन्होंने तृणमूल को वोट किया है. रुपये लेन-देन की राजनीति के बारे में कभी नहीं सोचा है. विधायक ने कहा कि चुनाव में इलाके के विकास के लिए गाजोल के लोगों ने उन्हें विधायक चयनित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की ओर से ससपेंड संबंधी पत्र उन्हें नहीं मिला है. शुक्रवार रात को वे मालदा लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास के माध्यम से विपक्षियों को सही जवाब दिया जायेगा. उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन का उल्टा असर न हो जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें