सिलीगुड़ी: चोरी की लकड़ी लेकर भाग रहे पिकअप वैन ने बुधवार को चंपासारी में एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में आरती सिंह (40) नामक एक महिला की मौत हो गयी. स्कूटी पर सवार एक अन्य महिला रिंकी गुप्ता गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भरती है.
इस घटना के बाद पिकअप वैन के चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जम कर धुनाई की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पिकअप वैन में भी तोड़फोड़ की गयी. लोगों ने लगभग 45 मिनट तक सड़क अवरोध भी किया.
बाद में मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को समझा कर अवरोध हटाया. लोगों ने पुलिस के प्रति भी नाराजगी जाहिर की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त पिकअप वैन का पुलिस पीछा कर रही थी, जिससे वह तेज गति से वाहन को भगा रहा था. इस वजह से ही यह हादसा हुआ.