आसनसोल : चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव व मतदाता जागरूकता को केंद्र कर दुर्गापूजा आयोजित करनेवाली कमेटियों में आसनसोल महकमा में पहला स्थान केंदा फुटबॉल ग्राउंड दुर्गापूजा समिति तथा दुर्गापुर महकमा में पहला स्थान अग्रणी सांस्कृतिक परिषद (बेनाचट्टी) को मिला. पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में कमेटी के पदाधिकारियों को निर्वाचक सहायता अवार्ड की ट्राफी दी.
सनद रहे कि वर्ष 2012 से आरंभ किये गये निर्वाचक सहायता अवॉर्ड के तहत वर्ष 2013 में इन मुद्दों पर थीम केंद्रित करने वाली दुर्गापूजा कमेटियों के बीच निर्णय करने के लिए कमेटी गठित की गयी थी.
अवॉर्ड वितरण समारोह में डीसीपी (मुख्यालय) शिश राम झाझरिया, एडीसीपी (सेंट्रल) सुरेश कुमार चडिवे, एडीसीपी (इस्ट) सुनील यादव, एसीपी (वेस्ट) गौरव लाल तथा विभिन्न पूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
आयुक्त श्री गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग ने वर्ष 2012 में इस अवॉर्ड की शुरुआत की. राज्य के विभिन्न जिलों में दुर्गापूजा के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित थीम पर केंद्रित कमेटियों का चयन किया गया. वर्ष 2012 में पूरे कमीश्नरेट क्षेत्र में 2012 में एक ही केटेगरी का अवॉर्ड था, लेकिन 2013 में दुर्गापुर महकमा व आसनसोल महकमा में अलग-अलग अवॉर्ड तय किये गये. दोनों महकमा में प्रथम व द्वितीय अवॉर्ड ही रखे गये. प्रथम अवॉर्ड के रूप में 75 हजार तथा द्वितीय अवॉर्ड के रूप में 50 हजार रुपये की राशि हैं.
बीते वर्ष इस अवॉर्ड के निर्णय के लिए निर्णायक मंडली गठित की गयी थी. इसका नेतृत्व डीसीपी (मुख्यालय) श्री झाझरिया ने किया. टीम ने निर्वाचन से संबंधित थीम, दर्शकों की संख्या, व्यवस्था, ऑडियो व विडियो माध्यम से हो रहे प्रेजेंटेशन को निर्णय का आधार बनाया. इस मापदंड पर दुर्गापुर महकमा में अग्रणी सांस्कृतिक परिषद (बेनाचट्टी) को प्रथम, नवारूण क्लब (भिरंगी) को द्वितीय तथा आसनसोल महकमा में केंदा फुटबॉल ग्राउंड दुर्गापूजा समिति को प्रथम व जामुड़िया श्री दुर्गा सेवा समिति को द्वितीय पुरस्कार देने पर सहमति बनी.
उन्होंने पूजा कमेटियों को और बेहतर रूप से इन विषयों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया. पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त से और भी केटेगरी के अवॉर्ड आरंभ करने का आग्रह किया.