सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पहली बार पांच सितारा होटल होलीडे इन खुलने जा रहा है. इसके लिए इंटर-कंटीनेंटल होटल्स समूह (आइएचजी) व जैन ग्रुप में आज करार हुआ. आइएचजी के वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस डेवलपमेंट) दक्षिण-पश्चिम एशिया राजीव शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि दाजिर्लिंग मोड़ के निकट हिलकार्ट रोड पर यह होटल बनेगा.
उन्होंने कहा कि होलीडे इन उत्तर बंगाल का पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का होटल होगा. एक लाख स्कवायर फीट इलाके में यह बन कर तैयार होगा. इसमें 80 गेस्ट रूम, स्वीमिंग पुल, हेल्थ क्लब व सैलून होगा. साथ ही तीन बैंक्वेट हॉल भी यहां उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि होटल को तीन साल में शुरू कर दिया जायेगा.
जैन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्रयंश जैन ने कहा कि आइएचजी के साथ हाथ मिलाकर वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि होटल व्यवसाय में उनका यह पहला कदम है. जैन ग्रुप के कार्यकारी निदेशक ऋषि जैन ने कहा कि लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहां उपलब्ध करायी जायेगी.