मालदा: जिले के कालियाचक स्थित सुलतानगंज कालेज व चांचल कालेज में छात्र संसद चुनाव को लेकर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सोमवार को जिले के चार कालेज में छात्र संसद का चुनाव था. आज सुबह नौ बजे के करीब चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ.
एसएफआइ व छात्र परिषद की ओर से आरोप लगाया है कि मतदान के समय बीए प्रथम वर्ष के दो बैलेट बाक्स लेकर टीएमसीपी के समर्थक भागने लगे. बाधा देने पर बाहर उक्त बाक्स को तोड़कर फेंक दिया गया. इसे लेकर वहां विवाद शुरू हो गया.
बाद में पुलिसी हस्तक्षेप से मामला कुछ शांत हुआ. दूसरी ओर सुलतानगंज कालेज में दोपहर एक बजे के बाद वोटरों को आतंकित करने के लिए गोलीबारी व बमबाजी की गयी. टीएमसीपी के साथ छात्र परिषद का विवाद हो गया. गोलीबारी व बमबाजी में कांग्रेस के कालियाचक एक ग्राम पंचायत के प्रधान जामिल शेख बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में भरती हुए हैं. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची. उसके बाद ही स्थिति नियंत्रण में आयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस की लाठी से कम से कम 50 छात्र जख्मी हुए हैं. बाद में मतदान को रोकना पड़ा. सभी दलों ने एक दूसरे पर घटना के लिए दोषारोपण किया है.