सिलीगुड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व अन्य मामलों पर विचार के लिए सशस्त्र सीमा बल व नेपाल आम्र्ड पुलिस की डीआइजी स्तर के अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 21 व 22 जनवरी को एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय, गंगटोक में होने जा रही है.
सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात है. इस बैठक के दौरान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने, नो मेंस लैंड पर होनेवाले अवैध कब्जे को रोकने, दोनों देशों के बीच के बोर्डर पिलरों की देखरेख व मरम्मत करने, मानव तस्करी व नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने सहित अन्य मुद्दे पर बात होगी. नेपाल आम्र्ड पुलिस फोर्स के उप-महानिरीक्षक देवेंद्र कुमार सुब्बा के नेतृत्व में नेपाल से सात सदस्यीय दल इस बैठक में भाग लेने के लिए 21 जनवरी को गंगटोक आ रहे हैं.
भारतीय दल का नेतृत्व एसएसबी गंगटोक सेक्टर के उप-महानिरीक्षक संजीव शर्मा करेंगे. उनके साथ इस सेक्टर के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके पूर्व गत वर्ष अक्तूबर महीने में नेपाल के सुनसरी में इस तरह की बैठक का आयोजन किया गया था. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है.