23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मालदा आयेंगे राष्ट्रपति

मालदा: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मालदा के चांचल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने शुक्रवार को यहां आयेंगे. पहली बार देश के कोई राष्ट्रपति मालदा जिले में पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति के मालदा आगमन को लेकर चांचल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. राष्ट्रपति शुक्रवार को चांचल के सिद्धेश्वरी हाईस्कूल की 125वीं वर्षगांठ समारोह में […]

मालदा: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मालदा के चांचल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने शुक्रवार को यहां आयेंगे. पहली बार देश के कोई राष्ट्रपति मालदा जिले में पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति के मालदा आगमन को लेकर चांचल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी.

राष्ट्रपति शुक्रवार को चांचल के सिद्धेश्वरी हाईस्कूल की 125वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ राज्यपाल एमके नारायणन भी समारोह में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी आने की बात थी, लेकिन वह नहीं आ रही हैं. राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. चांचल व्यवसायी समिति राष्ट्रपति को विख्यात सूजी का रसकदंब व रेशम के शॉल से सम्मानित करेगी. राष्ट्रपति के लिए फूलों का गुलदस्ता व दो उपहार भी तैयार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मालदा के चांचल स्थित सिद्धेश्वरी हाईस्कूल में दोपहर डेढ़ बजे समारोह का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे.

चांचल व्यवसायी समिति के सचिव प्राण गोपाल पोद्दार ने कहा कि राष्ट्रपति के आने से चांचल का नाम देशभर में मशहूर हो जायेगा. इसलिए गर्व हो रहा है. राष्ट्रपति के सम्मान के लिए व्यवसायी समिति की ओर से इलाके को फूलों से सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी के अलावा कांग्रेस की ओर से उत्तर मालदा सांसद व जिला अध्यक्ष मौसम नूर उपस्थित रहेंगी.

कल दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर चांचल के कलीग्राम हाईस्कूल मैदान में राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरेगा. वहां से राष्ट्रपति का काफिला तीन किलोमीटर दूर सिद्धेश्वरी हाईस्कूल पहुंचेगा. दोपहर दो बजे राष्ट्रपति कोलकाता लौट जायेंगे. 50 मिनट के लिए राष्ट्रपति के चांचल सफर को लेकर जिले को सुरक्षा कवच से घेर दिया गया है. पुलिस के खोजी कुत्ते, रेडियम गाड़ी, एसपीजी ग्रुप के अधिकारी चांचल पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति के काफिले के लिए कोलकाता से बुलेट प्रूफ गाड़ी आ रही है. बम निरोधी यंत्र व रेडियम कार पहुंच गयी हैं. कार्यक्रम में राज्य की समाज कल्याण विभाग की मंत्री सवित्री मित्र भी मौजूद रहेंगी. सिद्धेश्वरी हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक असरारुल हक ने कहा कि स्कूल की ओर से राष्ट्रपति को कार्यक्रम में आने के लिए अनुरोध किया गया था. राष्ट्रपति ने अनुरोध स्वीकार लिया, जिससे स्कूल प्रबंधन उनका आभारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें