सिलीगुड़ी :शुक्रवार को आइएसआइ के एक जासूस को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से 4 और आइएसआइ संदिग्धों को पकड़ा गया है. इनपर आरोप है कि ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करते थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में एक सेवानिवृत्त भारतीय रक्षा अधिकारी भी शामिल है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही जयपुर में भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिम कमान में पदस्थ अवर श्रेणी लिपिक बी.के. सिन्हा को जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. उसी से पूछताछ के आधार पर आइएसआइ रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी संदिग्धों को दार्जिलिंग के खर्सियांग सब-डिवीजन के गारिधुरा से गिरफ्तार किया गया है. इन संदिग्धों में पूर्व रक्षा अधिकारी मगन बहादुर सिंह भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार जयपुर से गिरफ्तार सिन्हा ने स्वीकार किया है कि उसने आइएसआइ एजेंटों को रक्षा गतिविधि से संबंधित सूचना प्रेषित की और गुप्त दस्तावेज सौंपे थे. उसके अनुसार वर्ष 2000 से 2011 के दौरान जब वह सिलिगुड़ी में पदस्थ था तब वह भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के जरिए आइएसआइ एजेंट के संपर्क में आया. यह पाया गया कि सिन्हा पिछले दो वर्षो में चार बार काठमांडू गया और आइएसआइ एजेंट से मुलाकात की.