सिलीगुड़ी: जलपाइगुड़ी बम धमाके पर निंदा करते हुए केपीपी के अध्यक्ष अतुल राय ने कहा कि उक्त बम धमाके से केपीपी का कोई लेना देना नहीं हैं. उनका केएलओ से भी कोई संबंध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केपीपी के नेता नुबास बर्मन को जानबूझ कर बम धमाके से जोड़ कर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री गौतम देव के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है.
श्री राय ने कहा कि पुलिस ऐसे केपीपी सदस्यों को परेशान व गिरफ्तार नहीं कर सकती है. श्री राय मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस के रवैये व सरकार के विरोध में 10 जनवरी को उत्तर बंगाल के सभी जिलों के डीएम के ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही सभा भी की जायेगी. इसकी अनुमति यदि प्रशासन ने नहीं दी तो 20 जनवरी को उत्तर बंगाल बंद बुलाया जायेगा.
20 जनवरी को उत्तर बंगाल उत्सव शुरू हो रहा है. श्री राय ने कहा कि जब केएलओ व टीएमसी का उदय नहीं हुआ था. तभी से केपीपी संविधानिक रूप से अलग कामतापुर राज्य की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केपीपी अभी भी हिंसा का रूख नहीं अपनाया हैं. केपीपी को बदनाम करने की साजिश रची गयी हैं. ऐसा हम होने नहीं देंगे. इस दौरान केपीपी के और भी कई सदस्य उपस्थित थे.