बालुरघाट : बांग्लादेश में आगAयास्त्र तस्करी के वक्त बीएसएफ के हाथों दो तस्कर पकड़ा गया. दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाना के उजाल इलाके से तस्करों को पकड़ा गया. उनके पास से एक पिस्तौल, तीन राउंड गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया. बीएसएफ ने दोनों को हिली थाना पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इनके नाम इस्तामुल मंडल (27) व अधीर बनर्जी है. दोनों हिली थाना के उजाल व बालुरघाट थाना के चकभृगु इलाके के रहनेवाले हैं. बीएसएफ के 96 नंबर बटालियन के हिली कैंप कमांडर संग्राम विशाल ने कहा कि दोनों बालुरघाट से एक लाइन बस में चढ़ कर हिली आ रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बस में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.