सिलीगुड़ी: राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला ओबीसी प्रमाण पत्र जल्द नहीं मिल पा रहा हैं. जिससे बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. साथ ही ओबीसी श्रेणी में आने वालें लोगों को उनकी सुविधा भी नहीं मिल पा रही हैं.
उक्त बातें ओबीसी मंच के राज्य अध्यक्ष जदुनाथ घोष ने कहीं. वह गुरूवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर 30 दिसंबर को राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, पिछड़ा व पिछड़ा कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया जायेगा. श्री घोष ने कहा कि यदि हमलोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो, ओबीसी मंच द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर सचिव संतोष कुमार के अलावा और भी कई पदाधिकारी मौजूद रहे.