10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पहुंची वन विभाग की टीम

सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन की टीम ने रविवार को माटीगाड़ा थाने इलाके के उत्तरायण के निकट गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लोगों को दोमुंहे सांप के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार तस्करों ने दो लोगों के नाम के खुलासे किये थे. जिसमें माटागुजरी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल किशनगंज के […]

सिलीगुड़ी: बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन की टीम ने रविवार को माटीगाड़ा थाने इलाके के उत्तरायण के निकट गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लोगों को दोमुंहे सांप के साथ गिरफ्तार किया था.

इस मामले में गिरफ्तार तस्करों ने दो लोगों के नाम के खुलासे किये थे. जिसमें माटागुजरी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल किशनगंज के सजर्री विभाग कें डॉकटर संतोष कुमार व गांधी एजेंसी जॉनसन एंड जॉनसन किशनगंज के वितरक मोहम्मद अनवर अहमद शामिल हैं. वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया हैं. वन विभाग की टीम मंगलवार को वारंट लेकर किशनगंज बिहार पहुंची. स्थानीय पुलिस की मदद से इनकी गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है.

इस संबंध में बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने कहा कि बिहार पुलिस की मदद से बहुत जल्द ही तस्करी में लिप्त डॉक्टर व एजेंट को गिरफ्तारी कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर व एजेंट की गिरफ्तारी के बाद तस्करी के मामले में पूरी तरह से खुलासे हो जायेंगे. मालूम हो कि वन विभाग की टीम ने दोमुंहे सांप की तस्करी के मामले में पहले ही रोहित कुमार व दीपक सिंह गिरफ्तार कर लिया हैं. दोनों किशनगंज बिहार के रहने वाले हैं. वन विभाग तस्करी की जांच में जुटी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें