टीटीइ ने किया महिला का यौन शोषण
सिलीगुड़ी : राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई द्वारा एक महिला यात्री के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना गुवाहटी -कानपुर-दिल्ली डाउन ट्रेन नं. 12423 में महिला के साथ बदसलूकी की गयी.
टीटीई बी शर्मा पर यह आरोप लगा है. जीआरपी के ओसी कोकिल राय ने बताया कि टीटीई द्वारा महिला के साथ ईल हरकत करने की घटना पर पीड़िता के पति पल्टू दे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसके आधार पर टीटीई को गिरफ्तार करने का निर्देश भेजा गया है. घटना का अंजाम देने के बाद टीटीई बीच में ही कहीं उतर कर फरार हो गया है. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. महिला गुवाहटी की रहनेवाली है. वह नयी दिल्ली जा रही थी. चलती ट्रेन में ही यह घटना घटी है.