21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब भट्ठी तोड़ने गये पुलिस से भिड़े ग्रामीण

पानागढ़ : वीरभूम जिले के साइथिया थाना क्षेत्र के जुईग्राम में अवैध देशी शराब(चुल्लू) का अड्डा तोड़ने गई पुलिस कर्मियों से ग्रामीण भिड़ गये. बाद में यह भिड़ंत जोरदार संघर्ष में तब्दील हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की एवं कर्मियों को निशाना बनाते हुए पथराव किया. घटना की जानकारी मिलने […]

पानागढ़ : वीरभूम जिले के साइथिया थाना क्षेत्र के जुईग्राम में अवैध देशी शराब(चुल्लू) का अड्डा तोड़ने गई पुलिस कर्मियों से ग्रामीण भिड़ गये. बाद में यह भिड़ंत जोरदार संघर्ष में तब्दील हो गई.

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की एवं कर्मियों को निशाना बनाते हुए पथराव किया. घटना की जानकारी मिलने पर व्यापक संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने के लिए उन पर हल्का लाठी चार्ज भी किया.

गौरतलब है कि हाल ही में रामपुरहाट के कुतुबपुर ग्राम में सात ग्रामीणों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना के बाद जिला पुलिस लगातार अवैध शराब बेचने व बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है.

इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को गुप्त सूचना मिलने पर जुईग्राम पहुंच पुलिस कर्मी जब अवैध शराब का अड्डा तोड़ने गये, तो स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों की आड़ में पुलिस पर पथराव व वाहन में तोड़फोड़ की. घटना के बाद फरार हमलावरों को चिन्हित कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घटना के बाद गांव में उत्तेजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें