सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त लोगों को पेंशन के लिए हो रही समस्या को लेकर सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर हेड क्वाटर, कदमतल्ला में लगाये गये पेंशन अदालत का उद्घाटन गुरुवार की सुबह फ्रंटियर के आईजी एस के शूद ने की.
उक्त अदालत में पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार, झारखण्ड, सिक्किम, अणुरांचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, त्रिपूरा, मणिपुर व नेपाल से आये रिटायर्ड बीएसएफ के लोगों ने पेंशन के लिए हो रही समस्या के निदान के बारे में जानकारी ली.
जानकारी दिल्ली से आयी बीएसएफ की पीएडी की टीम ने दी. पेंशन अदालत में शुक्रवार को संपन्न होगी. मिली जानकारी के अनुसार सन 2006 के बाद रिटायर्ड हुए बीएसएफ लोगों के सामने पेंशन की समस्या आ रही हैं. इन लोगों की समस्या को लेकर ही पेंशन अदालत लगायी गयी हैं.