सिलीगुड़ी: ठंड आते ही उत्तरबंग वासी उत्तर बंग उत्सव का इंतजार करते हैं. इस बार तृतीय उत्तर बंग उत्सव 20 जनवरी से 26 जनवरी तक उत्तर बंगाल के 17 जगहों पर होगा, लेकिन पहाड़ पर अलग समय और अलग तरीके से होगा. इसबार पहाड़ को अलग रखा गया है.
यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का. वह मंगलवार को उत्तर बंग विकास परिषद में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बिरसा मुंडा की स्मृति में फुटबॉल मैच, महिला फुटबॉल सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गत वर्ष हमने 10 हजार छात्रों को लेकर चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया था, इस वर्ष 15 हजार छात्र इसमें भाग लेंगे. टी 20, नाटक, यात्र का आयोजन किया जाएगा.
इनके अलावा 100 क्लबों को आर्थिक सहायता दी जायेगी. 50 मेधावी छात्रों को 10-10 हजार रूपये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से 24 फीसदी उत्तर बंगाल के लोग सीधे जुड़ते हैं. मुंबई यदि आर्थिक रूप से मशहूर है, तो बंगाल कला, संस्कृति और शिल्प के लिए.लेकिन वाम सरकार ने हमारी संस्कृति और परंपरा को नष्ट कर दिया. हम कलाकारों को एक मंच देंगे.