सिलीगुड़ी: 63वां सीमा संपर्क मोटरसाइकिल रैली अपना प्रथम फेज का दूरी तय करने के बाद दूसरे फेज का दूरी तय करने के लिए सुकना से अमृसर के लिए रवाना हो गयी हैं. पहले फेज की रैली भारत-चीन सीमा इलाके के उत्तर सिक्किम से शुरू हुआ था , जो एक दिसंबर को आर्मी 33 कोर सुकना में आ कर समपन्न हुआ था.
यही से आर्मी 33 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह व रेजिमेंट के कर्नल ने दूसरे फेज की मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया. दूसरे फेज की रैली 2795 किलो मीटर की दूरी तय करके खासा अमृसर 15 दिसंबर को पहुंचेगी.
वहां से अमृसर में ही आयोजित 16 दिसंबर को बोगरा दिवस समारोह में पहुंच कर समपन्न हो जायेगी.रैली बांग्लादेश, नेपाल व भूटान के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करते हुए जायेगी. इस रैली का एतिहासिक महत्व हैं. 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के 63 कैवेलरी द्वरा ही किया गया था.