हावड़ा : दासनगर थाना अंतर्गत खाल पाड़ इलाके में स्थानीय व्यवसायियों ने मिल कर सुरोजीत मल्लिक नामक रंगदार की जम कर पिटाई कर दी. घटना शनिवार दोपहर घटी. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी व्यवसायियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
सुरोजीत को घायलावस्था में हावड़ा जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सुरोजीत खाल पाड़ के कुछ स्थानीय व्यवसायियों से हथियार की नोक पर रंगदारी लेकर भाग निकला. शनिवार दोपहर व्यवसायियों ने उसे घूमते हुए देख लिया. उसके बाद व्यवसायियों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया.