– असुरक्षित महसूस करती हैं महिला विश्वविद्यालय की छात्राएं
– प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के इकलौता महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को दर्जनों समस्याओं से दो–चार होना पड़ता है, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई या सुधार नहीं किया जाता है.
मंगलवार को कॉलेज प्रशासन के उदासीन रवैये के विरोध में एसएफआइ स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्राचार्य डॉ रूमा सेनगुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया.
एसएफआइ स्टूडेंट्स यूनियन की महासचिव प्रियंका राय ने बताया कि इस महाविद्यालय में छात्राएं दूर–दराज से आती हैं.
उन्हें शाम को घर जाना पड़ता है, लेकिन यहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. पेयजल नहीं है. लाइब्रेरी में किताबों की किल्लत है. किताबों को ठीक तरह से रखा नहीं जाता. सामने परीक्षा है, लेकिन शिक्षक समय पर कक्षा नहीं लेते. प्राचार्य ने कहा कि वह समस्या को देख रही हैं. कॉलेज फंड का सही इस्तमाल करती हैं. बाकी छोटी–छोटी समस्याओं का जल्द निपटारा हो जायेगा.