तृणमूल का ‘फैलिन’ हुआ और भी मजबूत
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के तीन वार्डो में हो रहे उपचुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने जो दलबदल का ‘फैलिन’ उठाया है, उसमें रविवार को कांग्रेस की एक और सीट डूब गयी. अपकार गार्डेन में स्थित राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक के आवासीय कार्यालय में रविवार को वार्ड संख्या दो की कांग्रेस पार्षद रूपा बाउरी ने दलबदल कर तृणमूल की सदस्यता ले ली.
मंत्री श्री घटक ने दावा किया कि दो दिनों में उपमेयर अमरनाथ चटर्जी तथा मेयर परिषद सदस्य व कांग्रेस के आसनसोल महकमा अध्यक्ष रवि उल इस्लाम के नेतृत्व में पांच पार्षद पार्टी की सदस्यता हासिल करेंगे. हालांकि कांग्रेस के इन दो नेताओं ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.