दाजिर्लिंग : आगामी 20 व 21 नवंबर को शुरू होने जा रहे द्विपक्षीय बातचीत को लेकर गोजमुमो ने जमीनी तैयारी शुरू कर दी है. 20 को राज्य सरकार के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. दूसरे दिन त्रिपक्षीय बैठक होगी.
गोजमुमो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीटीए के कई एक्ट में संशोधन की मांग के साथ अनुसूचित जनजाति को छोड़ कर अन्य सभी समुदायों को ट्राइबल का दर्जा देने, जीटीए को नौकरी में नियुक्त करने का अधिकार देना, दाजिर्लिंग के आठ ब्लाक को 18 ब्लाक में विभाजित करना, जीटीए को पूरे विभागों के हस्तांतरण सहित अन्य मुद्दे शामिल होंगे. इसके साथ ही गिरफ्तार जीटीए सभासदों की रिहाई की मांग भी की जायेगी. बैठक का नेतृत्व मोरचा की ओर से रोशन गिरी करेंगे.