सिलीगुड़ी: कंचनजंघा स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले को लेकर भारत व फिलीपींस की टीमें बहुत ही गंभीर हैं. दोनों ही टीमें कंचनजंघा स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं. फुटबॉल टूर्नामेंट ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित होगा. पहला मैच फिलीपींस के साथ व दूसरा मैच नेपाल के साथ 19 नवंबर को खेला जायेगा.
इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच विम कोइर्वेमस टीम को अभ्यास कराने में जुटे हुए हैं. भारतीय फुटबॉल टीम बनाम फिलीपींस का मैच देखने के लिए लोग बेताब हैं. टिकट लोग जोरशोर से ले रहे हैं. इस मैच पर सभी की निगाहे टीकी हुई हैं.
नेपाल की टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता हैं. वह टीम भी अच्छा प्र्दशन कर सकती हैं. भारतीय कोच विम ने कहा कि किसी भी टीम को हल्के से लेकर नहीं देखा जा सकता हैं. सभी टीमों को मजबूत टीम मान कर ही मुकाबला करनी चाहिए. कोई भी टीम किसी वक्त भारी पड़ सकती हैं. वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी की डीसीपी ओजी पाल ने कहा कि भारत बनाम फिलीपींस की मैच को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि मैच के दिन कंचनजंघा स्टेडियम सुरक्षा के घेरे में रहेगा.