इलाज के लिए एम्स गयीं सिद्दिका परवीन

मालदा: जटिल रोग से ग्रस्त 26 साल की सिद्दिका परवीन आखिरकार इलाज के लिए नयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में गयीं. सोमवार की दोपहर दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी इलाके से आठ फीट दो इंच लंबी परवीन को एक विशेष एंबुलेंस से मालदा टाउन स्टेशन लाया गया. ... वहां से वह नयी दिल्ली के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 7:53 AM

मालदा: जटिल रोग से ग्रस्त 26 साल की सिद्दिका परवीन आखिरकार इलाज के लिए नयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में गयीं. सोमवार की दोपहर दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी इलाके से आठ फीट दो इंच लंबी परवीन को एक विशेष एंबुलेंस से मालदा टाउन स्टेशन लाया गया.

वहां से वह नयी दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना हो गयीं. लंबे समय से वह विरल रोग की शिकार हैं. उनका वजन काफी बढ़ता जा रहा है. भोजन भी वह अत्यधिक मात्र में लेती हैं. कांग्रेस नेताओं के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल में ले जाया गया है.

बताया गया है कि एक समय ही वह दो किलो चावल का भात खा जाती हैं. 15 साल की उम्र से ही उनकी लंबाई बढ़ गयी. वह काफी मोटी हो गयी हैं. मांसपेशियां काफी बढ़ गयी हैं. पहले उनका वजन 160 किलो था. इस समय वह 120 किलो की हैं. काम होगा और क्या ऐजेंडा होगा, इसको लेकर चर्चा की जायेगी.