मालदा: ससुरालवालों पर दामाद की पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगा है. घटना बुधवार देर रात को कालियाचक थाना के जालुआबाथाल इलाके के मल्लिकापुर गांव की है.
मृतक के परिवारवालों की ओर से रासु मंडल की पत्नी चंदना सरकार, साला दीपक मंडल, शिबू मंडल व सास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पांच साल पहले मल्लिकापाड़ा गांव के चंदना सरकार के साथ रामनगर के रासु मंडल का विवाह हुआ था.
कुछ महीने पहले रासु की पत्नी चंदना सरकार 25 हजार रुपये लेकर एक युवक के साथ दिल्ली भाग गयी थी. इसके कुछ दिनों बाद चंदना अपने मायके लौट आयी थी. यह जानकर बुधवार रात को रासु मंडल चंदना से मिलने ससुराल गया. वहां चंदना के साथ अन्य युवक का अवैध संबंध लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. रासु ने अपनी पत्नी से 25 हजार रुपये वापस देने की मांग की. इसके बाद ही ससुराल के लोगों ने रासू की पिटाई की. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि रासु के सिर व छाती पर भारी कुछ चीज से आघात किया गया. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस अभियुक्तों को तलाश रही है.