सिलीगुड़ी: टाइटन आई प्लस अपने फ्रेम्स व सनग्लासेस कलेक्शन पर 40 फीसदी तक छूट देने की आज घोषणा की. यह ऑफर टाइटन आई प्लस के सभी स्टोर्स में 16 मई से शुरू होगा. आज सिलीगुड़ी स्थित शोरुम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अबुल नासीर व करण मूंधड़ा ने इसकी जानकारी दी.
श्री मूंधड़ा ने बताया कि यह ऑफर कंपनी के अपने ब्रांडों के फ्रेम व लेंस की पूरी रेंज पर लागू होगा. इसमें टाइटन, ट्रैंडज, आई प्लस डैश व कबाना सनग्लासेस आदि रेंज शामिल हैं. उन्होंने कहा कि टाइटन के लेंसों पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है.
यह पहले से ही जारी है. फ्रेम्स पर छूट के अलावा कॉन्टेंक्ट लेंस भी 10 फीसदी छूट पर मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी लोगों को उचित मूल्य पर ही उत्पाद मिलता था, अब ज्यादा छूट मिलने से उन्हें और ज्यादा फायदा होगा. चश्मा पहननेवाले व नहीं पहननेवाले दोनों तरह के ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतर अनुभव मिलेगा. उनका कहना था कि इस साल का यह सबसे बड़ा व बेहतर ऑफर साबित होगा. यह ऑफर 30 जून तक मिलेगा.