जलपाईगुड़ी: भाजपा का दावा है कि जलपाईगुड़ी जिले में पंचायत चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. राज्य भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा बीते एक महीने में जलपाईगुड़ी, कानापाड़ा, क्रांति, धूपगुड़ी, तालमा व मैनागुड़ी के हेलापाकड़ी में जनसभा को संबोधित किये हैं.
भाजपा के केंद्रीय नेता अरुण जेटली ने भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपेन प्रामाणिक को कहा है कि जलपाईगुड़ी जिले की मिट्टी भाजपा के लिए अनुकूल है. जिला अध्यक्ष दीपेन प्रामाणिक ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है.
कांग्रेस के बाद लोगों ने तृणमूलपर भरोसा किया था. लेकिन तृणमूल भी व्यर्थ साबित हो चुकी है. अब जनता के लिए एकमात्र राजनीतिक विकल्प है भाजपा. विभिन्न पार्टी से समर्थक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दीपेन प्रामाणिक ने दावे के साथ कहा कि जलपाईगुड़ी, राजगंज, धूपगुड़ी, फालाकाटा, मदारीहाट समेत विभिन्न ब्लॉकों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है.