17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतुर्थ महानंदा सेतु का उदघाटन

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के विकास के इतिहास में एक और कड़ी जुड़ गयी. वह है सिलीगुड़ी का चौथा महानंदा सेतु. यह परियोजना वाममोरचा के शासन काल में शुरू हुई थी. लेकिन लंबे समय के बाद यह बनकर तैयार हुआ. उत्तर बंग विकास मंत्री और एसजेडीए के चैयरमैन गौतम देव ने इसका उदघाटन किया. मंत्री ने बताया […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के विकास के इतिहास में एक और कड़ी जुड़ गयी. वह है सिलीगुड़ी का चौथा महानंदा सेतु. यह परियोजना वाममोरचा के शासन काल में शुरू हुई थी. लेकिन लंबे समय के बाद यह बनकर तैयार हुआ. उत्तर बंग विकास मंत्री और एसजेडीए के चैयरमैन गौतम देव ने इसका उदघाटन किया. मंत्री ने बताया कि इसे बनाने में 10 करोड़ 88 लाख 93 हजार खर्च हुये थे.

उन्होंने बताया कि विगत सरकार ने इस ब्रीज के निर्माण में समस्या का केवल पुल खड़ा किया. ठेकेदारों को निर्माण कार्य में काफी बाधा हुई. अवैध कब्जा के विरोध में हमने यहां के लोगों के साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं किया.

मुआवजा और सम्मान के साथ हमने समस्या का समाधान किया. इस अवसर पर जलपाईगुड़ी के डिविजन कमीश्नर आर डी मीणा, विधायक डॉ रूद्र नाथ भट्टचार्य, दार्जिलिंग के जिलाशासक पुनीत यादव, पुलिा आयुक्त के जयरमण, जलपाईगुड़ी जिला शासक पृथा सरकार, रायगंज के विधायक खगेश्वर यादव सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे .वहीं दूसरी ओर पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण ने बताया कि वाममोरचा ने 90 फीसदी काम कर दिया था. अब बनने का श्रेय मंत्री अपने नाम कर रहें है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें