21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बात कम, काम करें ज्यादा

सीएम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नसीहतसिलीगुड़ी : दो साल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल और उनके काम पर एक नजर दौड़ाये, तो पायेंगे कि दीदी बात अधिक और काम कम करती है. उन्होंने कोरा बयानबाजी ही किया है. वह विरोधियों पर निशाना कसने के साथ थोड़ा समय विकास कार्यो पर देती, तो बंगाल […]

सीएम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नसीहत
सिलीगुड़ी : दो साल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल और उनके काम पर एक नजर दौड़ाये, तो पायेंगे कि दीदी बात अधिक और काम कम करती है. उन्होंने कोरा बयानबाजी ही किया है.

वह विरोधियों पर निशाना कसने के साथ थोड़ा समय विकास कार्यो पर देती, तो बंगाल का ये हाल नहीं होता. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का. वें शनिवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि दो जून को हावड़ा में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए हम अपना उम्मीदवार असीम घोष को खड़ा करेंगे. वें पेशे से शिक्षक है. सारधा चिटफंड कांड के संबंध में उन्होंने कहा कि सारधा के मनी मार्केट के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए. लेकिन सरकार को सारधा को बंद करने के साथ सोचना चाहिए कि इस कंपनी से जुड़े लाखों युवकों के भविष्य का क्या होगा? राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है. अप्रैल माह से लाखों युवकों रोजगार के लिए खाक छान रहे है.

इनके भविष्य के विषय में सरकार को सोचना होगा. पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम अति शीघ्र पंचायत चुनाव चाहते है. हमने उच्च न्यायालय में मामला भी दर्ज किया है. पहाड़ के विषय में उनका कहना था कि पहाड़ में मुख्यमंत्री जातिवादी कार्ड फेंककर माहौल को गरम कर रही है. लेप्चा जाति उन्नयन परिषद का गठन करके, उन्होंने पहाड़ को फिर हलचल मचायी है. हम वहां शांति और विकास चाहते है. सांसद जसवंत सिंह पहाड़ को लेकर चिंतित है. उनकी लगातार बात होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें