आसनसोल : बर्नपुर से प्रेमी के साथ घर से भागी बर्नपुर की युवती के साथ बलात्कार करनेवाले आरोपी टिंकू कुमार उर्फ विकास कुमार को पटना पुलिस ने घटना के दो साल कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले कंक ड़बाग (पटना) के आरएन सिंह रोड में रहता था. घटना के बाद से ही फरार हो गया था.
क्या था मामला
बर्नपुर से पीड़िता युवती अपने दोस्त रवि के साथ 13 अप्रैल, 2011 को अपने घर से भाग निकली थी. रवि उसे अपने साथ लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जाने के नाम पर पटना जंकशन पहुंचा था. वहां से पीड़िता व रवि ने कदमकुआं जाने के लिए टेंपो लिया.
टेंपो में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और रवि बीच रास्ते में ही टेंपो से उतर गया. टेंपो चालक टिंकू उर्फ विकास उसे अकेला और दूसरे प्रदेश का समझ कर अगमकुआं टेंपो स्टैंड लेकर चला गया.
वहां उसके चार–पांच साथियों ने पीड़िता को जबरन अपने साथ दूसरे टेंपो में लेकर पटना मसौढ़ी रोड में स्थित आरपीएस स्कूल के समीप स्थित बधार ले गये. वहां युवती के साथ काफी मारपीट की और सभी ने मिल कर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे पटना शहर के किनारे लाकर फेंक दिया था. स्थानीय निवासियों की मदद से वह स्थानीय थाने में पहुंची थी और प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पकड़ा गया कोलकाता में
घटना के बाद पीड़िता अपने घर लौट आयी थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच जारी रखी थी. जांच के क्रम में विकास का नाम सामने आया. रवि ने भी उसकी पहचान में मदद की. पुलिस सक्रि यता बढ़ते देख विकास वहां से भाग निकला और कोलकाता में रहने लगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.