सिलीगुड़ी: डेंगू पर कांग्रेस और तृणमूल गंदी राजनीति कर रही है. 2001 में भी वायरल फीवर से शहर अक्रांत था लेकिन पूर्व मेयर स्व. विकास घोष के नेतृत्व में इससे लड़ा गया.
लेकिन डेंगू के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं है. तृणमूल और कांग्रेस कह रही है कि डेंगू का प्रकोप माकपा वार्ड में है. मच्छर को भी ये लोग राजनीति करवायेंगे. वह तृणमूल, कांग्रेस और माकपा वार्ड देखकर नहीं आती. यह कहना है माकपा के जोनल कमेटी के महासचिव व वार्ड दो के पार्षद मुकुल सेन गुप्ता का. वें शनिवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहें थे. उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम से अधिक जिम्मेदार राज्य सरकार है.
कारण सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज होस्पिटल नगर निगम के अंतर्गत नहीं आता. स्वास्थ्य विभाग की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य आयी और चली गयी. उन्हें मेयर व वार्ड पार्षदों से मिलना चाहिए था. रोगी से नहीं मिलती. केवल बयानबाजी कर रही है. मेडिकल कॉलेज में डेंगू पीड़ित को जमीन पर सोना पर रहा है.