सिलीगुडी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुवेट(पीजी) विषयों में सीट बढाने तथा नये विषय चालू करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआई)को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वर्त्तमान में मेडिकल में पीजी विषयों में 46-46 सीट है. इसे बढाकर सौ तक करने का लक्ष्य है. लेकिन एमआईसी से 34 और सीट यानी कुल 80 सीट करने की मांग पर मंगलवार को विवेचना हुई.
बतादें कि आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में रोगी कल्याण समिति और मेडिकल की गवर्निंग बॉडी की विशेष बैठक बुलायी गयी. बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरूप राय, उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव, विधायक शंकर मालाकार, सुपर सभ्यसाची दास सहित विभित्र मेडिकल प्रप्रतिनिधि शामिल हुये. मंत्री गौतम देव ने बताया कि रोगियों की सेवा और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आज की बैठक में हमने विभित्र विषयों पर बात की.
मेडिकल कॉलेज में इंटेंसिव केयर यूनिट और ट्रोमा केया सेंटर शुरू करने की बात हुई, इसकी प्रक्रिया चल रही है. चार -पांच माह के भीतर यह शुरू हो जायेगा. रोगियों के परिजनों के लिए रैन बसेरा के लिए प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था होगी. साथ ही पीपीपी मॉडल पर एक डिजिटल एक्सरे और सिटी स्केन की व्यवस्था की भी बात हो रही है.
मेडिकल कॉलेज में नये-नये कोर्स के लिए हम एमआईसी को इस माह प्रस्ताव भेजेंगे. हम आठ नये विषय जनरल सर्जरी,जनरल मेडिसिन, गायनोलॉजिस्ट, एनेप्रीसियोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसीन, माइक्रो बायोलॉजी, साइकाइट्रीस तथा बायाकेमिस्ट विषय चालू करने का प्रस्ताव रखेंगे. मेडिकल कॉलेज परिसर में पहले भी हॉकर्स द्वारा दुकान को हटाने की बात की गयी थी. हटाया भी गया. लेकिन भी ये आग गये.