सिलीगुड़ी: मल्लागुड़ी स्थित कंचनजंघा गैस सर्विस की सेवा से उपभोक्ता काफी परेशान है. करीब चार से पांच सौ उपभोक्ताओं ने गैस काउंटर पर जमकर बवाल काटा. उल्लेखनीय है कि गैस डिलवरी करने वाले चालक बोनस ने मिलने से पिछले तीन दिन से हड़ताल कर रहे है.
माटिगाढ़ा के मीठू माली ने बताया कि हमारा दोनों गैस जमा हो गया है.
सेंटर और गोडाउन पर दर्जनों बार आकर वापस लौटा हूं. नये कनेक्शन दिये जा रहे है. हमें बस आज आओ, कल आओ बुलाकर हमें तंग कर रहें है. करीब एक घंटे तक उपभोक्तों ने हंगामा किया.