14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की जमकर की पिटायी

पिता ने बच्ची को जमीन पर पटका, हत्या की कोशिश मालदा : एक पर एक तीन कन्या संतान के जन्म होने से नाराज कलयुगी पिता ने अपनी बच्ची को जमीन पर पटक कर हत्या की कोशिश की. बुरी तरह से घायल बच्ची को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची को बचाने […]

पिता ने बच्ची को जमीन पर पटका, हत्या की कोशिश
मालदा : एक पर एक तीन कन्या संतान के जन्म होने से नाराज कलयुगी पिता ने अपनी बच्ची को जमीन पर पटक कर हत्या की कोशिश की. बुरी तरह से घायल बच्ची को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची को बचाने आयी पत्नी की भी उसने जमकर पिटायी की. यह घटना रतुआ थाना अंतर्गत बाहरल ग्राम पंचायत के राघबाटी गांव की है.
इस घटना में घायल एक वर्षीय बच्ची तथा उसकी मां को पड़ोसियों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. आरोपी ललन चौधरी के खिलाफ उसकी सास गिनी बीवी ने रतुआ थाने में मामला दर्ज करा दिया है. आरोपी इस घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतुआ थाना के तहत साहापुर गांव की रहने वाली बेबी बीवी (28) की शादी 10 वर्ष पहले राघबाड़ी गांव के रहने वाले ललन चौधरी के साथ हुई थी. ललन चौधरी पेशे से मजदूर है.
दोनों के तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम यारी खातून है और उसकी उम्र छह वर्ष है. उसके बाद वाली बेटी का नाम दुलाल खातून है और वह तीन वर्ष की है. सबसे छोटी का नाम मिशा खातून है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन कन्या संतान होने के कारण पति-पत्नी के बीच हर दिन ही झगड़े होते थे. बृहस्पतिवार की रात भी दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. इसी क्रम में आरोपी ने बच्ची को मां के गोद से छीन कर जमीन पर पटक कर हत्या करने की कोशिश की. बच्ची को बचाने आयी उसकी मां बेबी बीवी की भी जमकर पिटायी कर दी. उसने अपनी पत्नी पर रोटी बनाने के बेलना से हमला कर दिया जिससे उसकी आंख पर चोट लगी है. चोट लगने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गये और दोनों को बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया. घायल पत्नी बेबी का कहना है कि कन्या संतान के जन्म देने के कारण काफी अत्याचार करता था. वह अपनी बेटियों की हत्या करना चाहता था. घटना के दिन उसने काफी शराब पी रखी थी और छोटी बेटी को मारने की कोशिश की.
इधर, बेटी तथा नतनी पर हमले की खबर सुनकर बेबी बीवी के मायके के लोग मेडिकल कॉलेज आ गये. वहां से यह लोग रतुआ थाना गये और दामाद के विरूद्ध मामला दर्ज करा दिया. पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें