सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल की विभिन्न समस्यों को दूर करने की मांग को लेकर 5 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी के डीआइ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर स्कूल की सभी समस्यों को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की गयी.
कमेटी की ओर से सीयाराम यादव ने कहा कि हिन्दी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि एससी एसटी छात्रों को सरकारी सुविधा भी नहीं मिल रही है. एसएससी द्वारा नियुक्त शिक्षक भी नहीं आ रहे हैं.
नामांकन के लिए छात्रों से 4800 रुपये लिया जा रहा है. जो सही नहीं है. छात्रों से 240 रुपये लिया जाना चाहिए. जो सरकारी नियम के अनुसार सही है. इस सभी समस्याएं जल्द से जल्द ठीक नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर कमेटी के और भी कई सदस्य उपस्थित थे.