सिलीगुड़ी: गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) के संस्थापक व सुप्रीमो सुभाष घीसिंग के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने को आज बागडोगरा एयरपोर्ट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. जेट एयरवेज के 9डब्ल्यू 711 नामक विमान से घीसिंग का पार्थिव शरीर दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पर दोपहर 1.45 बजे जैसे ही पहुंचा, एयरपोर्ट का माहौल गमगीन हो उठा. समर्थक बिलखने लगे. नम आंखों से परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों ने अपने प्रिय नेता व पहाड़ी शेर को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान पहाड़-समतल के वरिष्ठ नेताओं, हजारों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, बिन्नी शर्मा, मनोज वर्मा, राजन मुखिया,सांता छेत्री,कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार, कांग्रेस नेता व दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दावा नर्बुला, माकपा नेता तुलसी भट्टराई, गोरखा राज्य निर्माण मोरचा के सुप्रीमो व सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष दावा पाखरिन, गोजमुमो समेत अन्य विरोधी राजनैतिक पार्टियों के नेता भी बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचें और सबों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. एयरपोर्ट से करीब दो बजे उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से दार्जिलिंग ले जाया गया.
घीसिंग के पार्थिव शरीर को पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही कड़ी सुरक्षा घेरे में लेकर दार्जिलिंग के लिए विशाल खाफिला रवाना हुआ. इस दौरान घीसिंग के चेहतों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उनको अंतिम विदाई दी. घीसिंग के काफिले के साथ उनका बड़ा लड़का सागर, छोटा लड़का मोहन व बेटी उमा भी साथ-साथ थी.