23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने शुरू की चुनावी तैयारी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के साथ-साथ अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी जिला भाजपा ने अभी से ही शुरू कर दी है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर कर्मी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. आज एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के साथ-साथ अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी जिला भाजपा ने अभी से ही शुरू कर दी है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर कर्मी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

आज एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष रथीन्द्र बोस ने बताया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आ रही है और लोग भाजपा की ओर आश लगाकर देख रहे हैं. आने वाले चुनावों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी स्तर पर जोरदार कोशिश करेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में कर्मी सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

श्री बोस ने बताया कि हरेक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरूआत 28 जनवरी से होगी. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए कर्मी सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को रानीडांगा में होगा, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा दाजिर्लिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया भी उपस्थित रहेंगे.

उसके अगले दिन 29 जनवरी को फांसीदेवा खोरीबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए कर्मी सम्मेलन का आयोजन घोषपुकुर में होगा. इस सम्मेलन में भी श्री अहलुवालिया के साथ-साथ राज्य तथा जिला भाजपा के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र तथा सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के लिए कर्मी सम्मेलन का आयोजन 31 जनवरी को सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में होगा.

इस सम्मेलन में सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी 47 वार्डो के भाजपा समर्थक और नेता उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में सांसद श्री अहलुवालिया के साथ-साथ राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी भाग लेंगे. श्री बोस ने बताया कि पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी भाजपा ने बड़े पैमाने पर सदस्या अभियान की शुरूआत की है. अगले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र से 50 हजार लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है.

श्री बोस ने आगे बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ-साथ सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया है. संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित जिला महासचिव नंदन दास ने एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु अभी तक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हुए हैं, लेकिन सभी 47 वार्डो में भाजपा चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र में सहयोगी दलों से मिलकर उम्मीदवार तय किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें