सिलीगुड़ी : विश्व में हेपेटाइटिस बी व सी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस साल पूरे विश्व में 10 से 30 मिलियन नये हेपेटाइटिस के मामले सामने आये हैं. वहीं एक मिलियन लोगों की मौत हो गयी है. हेपेटाइटिस बी व सी संक्रमिक रक्त के कारण ही अधिक फैलाता है.
उक्त बातें डॉ आरपी राय ने कहीं. वह शनिवार को आनंदलोक नर्सिगहोम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए सबसे जरुरी जागरुकता है. उन्होंने कहा कि असुरक्षित सेक्स, रक्त के संपर्क, इस्तेमाल किया हुआ नीडल के माध्यम से हेपेटाइटिस फैलता है.
इसके लिए जरुरी है, सावधानी बरतना. डॉ राय ने कहा कि दूसरे द्वरा इस्तेमाल रेजर, नेल क्लीपर व टूथब्रश का इस्तमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस है. इस दिन सभी को शपथ लेना चाहिए की इन सभी चीजों से दूर रहे और हेपेटाइटिस को दूर भगायें.
हेपेटाइटिस लीवर को डैमेज करता है. इसकी शिकायत पर तुरंत डॉक्टर से मिले. डॉ राय ने कहा कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर रविवार को आनंदलोक नर्सिगहोम में हेपेटाइटिस पर जागरुकाता अभियान का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हेपेटाइटिस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे. वे हेपेटाइटिस के बारे में नि:शुल्क जानकारी देंगे.