सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में निवेश को आकर्षित करने के लिए सोमवार को औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद शरीक होंगी. औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन फूलबाड़ी में एक वर्ष पहले बने मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में किया जा रहा है.
इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं. दाजिर्लिंग जिला पुलिस के साथ-साथ जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीम के साथ एक बैठक के बाद उनके निर्देशानुसार सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. रविवार को भी उत्तरकन्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने आज भी उत्तरकन्या में सुरक्षा कार्यो का जायजा लिया और बैठक की. उत्तरकन्या में हो रहे इस औद्योगिक सम्मेलन में राज्य सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा देश भर से 500 से भी अधिक उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इस उद्योग सम्मेलन के माध्यम से दो हजार करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया है. मंत्री गौतम देब ने कहा है कि आजादी के बाद से अब तक उत्तर बंगाल में इतने बड़े औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ था. उन्होंने कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर निवेश होने से पूरे उत्तर बंगाल की कायापलट जायेगी.
इस उद्योग सम्मेलन के बाद उसी दिन मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का कभी उद्घाटन करेंगी. इसमें सिलीगुड़ी के विभिन्न सड़कों पर एइडी लाइट लगाना एवं साफ-सफाई के लिए कॉमपेक्टर शुरू करना आदि शामिल है.
मुख्यमंत्री सालबाड़ी में किसान मंडी, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में आर्डिटोरियम के निर्माण तथा सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में डिजीटल एक्सरे परियोजना का भी शिलान्यास करेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अगले दिन 20 तारीख को उत्तर बंग उत्सव का कंचनजंगा स्टेडियम में उद्घाटन करेंगी. उत्तर बंग उत्सव का आयोजन उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों के 32 स्थानों पर एक साथ किया जा रहा है. मंत्री गौतम देव ने इस प्रकार के उत्सव के भी पहली बार आयोजन होने का दावा किया. दूसरी तरफ विपक्ष ने औद्योगिक सम्मेलन के आयोजन पर सवालिया निशान खड़ा किया है.