मालदा: ग्राम पंचायत के माकपा के उम्मीदवार व उनके भाई के घर में कांग्रेस समर्थकों द्वारा आगजनी व तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात को ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के एक नंबर विमल दास कॉलोनी इलाके में उक्त घटना घटी. सीपीआइ के ग्राम पंचायत उम्मीदवार राजकुमार पाल का कहना है कि स्थानीय कांग्रेस विधायक के कहने पर यह हमला किया गया.
हमले में उनका भाई नेपाल पाल गंभीर रूप से जख्मी हुआ हैं. बदमाशों ने उनके भाई के घर में भी आगजनी की. आज सुबह पार्टी के जिला सचिव तरुण दास सीपीआई प्रत्याशी राजकुमार पाल व उनके भाई नेपाल पाल के घर का जायजा लेने गये. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
दूसरी ओर मालदा विधानसभा केंद्र के विधायक अजरुन हलदार ने कांग्रेस पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई समर्थक इस मामले में जुड़ा हुआ नहीं है. उन्होंने किसी को आगजनी के लिए नहीं उकसाया. उन्होंने कहा कि माकपा व सीपीआइ के बीच पंचायत में उम्मीदवार खड़े करने को लेकर विवाद चल रहा था. चुनाव खत्म होते ही दोनों घटक दल का विवाद सार्वजनिक हो गया. अपना दोष ढ़कने के लिए कांग्रेस पर दोषारोप किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि आगजनी व तोड़फोड़ मामले में स्थानीय छह बदमाशों के खिलाफ मालदा थाना में शिकायज दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.