सुश्री बनर्जी कोलकाता से उसी दिन सिलीगुड़ी पहुंचेंगी और शाम चार बजे सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में उद्योगपतियों के साथ सम्मेलन में भाग लेंगी. यह जानकारी आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने अस्पताल मोड़ के निकट स्थित पीडब्ल्यूडी इंस्पेक्शन बंगलो में प्रशासनिक व स्थानीय उद्योगपतियों के साथ प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया को दी.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री देव ने वाम मोरचा के दाजिर्लिंग जिला संयोजक अशोक भट्टाचार्य पर पलटा वार करते हुए कहा कि विरोधी सरकारी काम में हमेशा से ही रोड़ा पहुंचाते रहे हैं. जबकि तृणमूल सरकार में कभी भी किसी का पक्षपात नहीं किया गया. उन्होंने अशोक द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि दीनबंधु मंच में जिस दिन माकपा के दिवंगत नेता आनंद पाठक का स्मरण सभा आयोजित किया गया था उसी दिन वहां एक फिल्म का शो होना था. इस फिल्म के प्रसारण को रोक लगाकर आनंद पाठक के स्मरण सभा के लिए अनुमति दी गई. वहीं बाघाजतीन पार्क के मैदान में हरियाली लौटाने के लिए 27 जनवरी से जमीन की खुदायी शुरू होगी और वहां घास वापस पूरी तरह बिछ जाये, इसके लिए करीब तीन-चार महीनों तक वहां किसी भी राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि श्री भट्टाचार्य द्वारा राज्य सरकार व प्रशासन पर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.