10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहवधू की रहस्यमय मौत

मालदा: पुरातन मालदा थाना के बलरामपुर में एक गृहवधू की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. मृतक गृहवधू का नाम पूनम चौधरी (20) बताया गया है. गुरुवार की सुबह ससुराल से कुछ दूरी पर स्थित महानंदा नदी में उसका शव पाया गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए […]

मालदा: पुरातन मालदा थाना के बलरामपुर में एक गृहवधू की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. मृतक गृहवधू का नाम पूनम चौधरी (20) बताया गया है. गुरुवार की सुबह ससुराल से कुछ दूरी पर स्थित महानंदा नदी में उसका शव पाया गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूनम के पिता संतलाल चौधरी ने इस घटना के मद्देनजर उसके ससुर व पति के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के कटिहार जिले के मानसाही थाना के घासीटोला के रहनेवाली पूनम चौधरी के साथ दो वर्ष पूर्व बलरामपुर का रहनेवाला फूल कुमार चौधरी के साथ विवाह हुआ था. इनका पांच महीने का एक पुत्र संतान भी है.

शादी के बाद से ही पूनम पर ससुराल के लोग उस पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करते थे. मौत की खबर सुनते ही बिहार से उसके परिजन मालदा पहुंचे. बंशीहारी में रहनेवाली पूनम की मौसी सीता चौधरी ने कहा कि पूनम को तैरना अच्छी तरह से आता था. पानी में डूब कर मरने का सवाल ही नहीं है. शादी के बाद से ही दहेज के लिए उस पर अत्याचार किया जाता था.

ससुराल के लोगों ने ही उसकी हत्या की है. गला दबा कर उसकी हत्या की गयी. उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया. यह काम उसका पति फूल कुमार चौधरी व ससुर घूरन चौधरी ने किया है. पूनम के पिता संतलाल चौधरी ने बताया कि उनका दामाद एक दुकान में काम करता था. लेकिन उसे अच्छा लड़का समझ कर पूनम की शादी उससे कर दी. शादी में नकद व सामान सबकुछ दिया गया था. मोटर बाइक लाने के लिए वे लोग दबाव बना रहे थे. इसे लेकर कई बार उसके साथ मारपीट तक की गयी थी. पूनम की सास ने कहा कि नदी में स्नान करने के दौरान वह डूब गयी. वह अच्छी तरह से तैरना जानती थी. डूबने का सवाल ही नहीं उठता है. उसके शरीर पर आघात के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन गले में एक सूक्ष्म दाग दिखायी पड़ा है. पुलिस की ओर से बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसका पति व ससुर फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें