सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुहिम स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज भाजपा की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनर तले शहर में झाड़ू लगायी गयी.
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बापी पाल के नेतृत्व में सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 9 नंबर वार्ड में झाड़ू लगाया गया. स्थानीय अग्रेसन भवन से शुरु हुआ यह सफाई अभियान पूरे वार्ड में लगाया गया. इस अभियान के तहत सड़कों, ड्रेनों की साफ-सफाई, ब्लिचिंग छिड़काव के अलावा एक हजार से भी अधिक वार्ड वासियों के बीच प्लास्टिक के बास्केट भी बांटे गये.
साथ ही लोगों से दिनभर का कूड़ा बास्केट में इकट्टा कर अगली सुबह सड़क पर इधर-उधर न फेंक कर केवल कूड़ा ढ़ोनेवाले ठेलों में डालने की अपील की गयी. श्री पाल ने कहा कि लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बास्केट वितरण किया गया. आज के सफाई अभियान को सफल बनाने में जिला सचिव नरेंद्र राउत, कन्हैया पाठक, गोविंद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, प्रदीप गोयल, संदीप गुप्ता, राहुल केड़िया के अलावा 250 से भी अधिक युवा नेताओं की भागीदारी रही.