सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा स्थित एक फलैट में बुधवार की दोपहर अचानक धुंआ निकलता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी.
मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंच कर देखा की फ्लैट में ताला बंद है और धुआं निकल रहा है. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में फलैट का ताला तोड़ा तो देखा की रसोइघर से धुआं निकल रहा है.
वहां पर गैस सिलिंडर में आग लगी है. दमकल कर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया. दमकल विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फलैट का कोई सदस्य जलते हुए गैस चूल्हा पर दूध गर्म करने के लिए रख दिया था. इसी अवस्था में वह किसी काम के लिए बाहर चला गया था. गैस चूल्हा को जलते छोड़ जाने के कारण आग लग गयी. हालांकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. फ्लैट मालिक का पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है.