सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी उत्सव के दौरान ही 23 जनवरी को सिलीगुड़ी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. सिलीगुड़ी उत्सव की शुरूआत 20 जनवरी को होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस उत्सव का उद्घाटन करेंगी. उत्सव के तहत ही 23 जनवरी को सिलीगुड़ी मैराथन का आयोजन किया गया है.
इस मैराथन में देश-विदेश से 10 हजार से भी अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय ने अग्रणी संघ के सहयोग से इस मैराथन का आयोजन किया है.
आज एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि मैराथन को तीन वर्गो में बांटा गया है. फुल मैराथन में 42 किलोमीटर की दौड़ होगी, जबकि मिनी मैराथन में 8 किलोमीटर की दूरी तय की गई है. फुल मैराथन में 21 वर्ष से अधिक के उम्र के पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं, जबकि मिनी मैराथन में 15 वर्ष से अधिक के कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं.
4 किलोमीटर के ड्रिम रन का भी आयोजन किया गया है. कुल 2 लाख 34 हजार रुपये की इनामी राशि रखी गई है. फुल मैराथन के विजेता को एक लाख रुपये नगद इनाम के तौर पर दिये जायेंगे. श्री देव ने आगे बताया कि उत्तर बंगाल उत्सव का आयोजन उत्तर बंगाल के सभी 8 जिलों में किया जा रहा है. एक साथ 40 स्थानों पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 20 जनवरी को सिलीगुड़ी में इस उत्सव का उद्घाटन करेंगी और अगले दिन 21 जनवरी को वह दाजिर्लिंग में उत्तर बंग उत्सव के दाजिर्लिंग चेप्टर का उद्घाटन करेंगी.
उत्तर बंग उत्सव के दौरान बैठो और चित्र बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें एक साथ 15 हजार से अधिक बच्चे चित्र बनायेंगे. दुनिया में कहीं भी इस प्रकार का आयोजन नहीं हुआ है. वह लोग गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की भी कोशिश करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में मैराथन कमेटी के अध्यक्ष कृष्णचन्द्र पाल, एसीपी ट्राफिक श्याम सिंह, सूचना एवं संस्कृति अधिकारी जगदीश राय आदि भी उपस्थित थे.