10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान के 36.81 लाख वोटर आज करेंगे मतदान

आसनसोल: बर्दवान जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान सोमवार को होगा. जिले के 4781 मतदान केंद्रों पर 23,970 मतदान कर्मी पहुंच चुके है. 494 सेक्टरों में से हर के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 31 एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट की नियुक्ति है. जिलाशासक सह निर्वाचन अधिकारी ओंकार […]

आसनसोल: बर्दवान जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान सोमवार को होगा. जिले के 4781 मतदान केंद्रों पर 23,970 मतदान कर्मी पहुंच चुके है. 494 सेक्टरों में से हर के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 31 एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट की नियुक्ति है. जिलाशासक सह निर्वाचन अधिकारी ओंकार सिंह मीणा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी ने फ्लैग मार्च किया.

श्री मीणा ने कहा कि जिले में कुल ब्लॉक व पंचायत समिति 31, कुल ग्राम पंचायत 277, कुल जीपी संसद क्षेत्र 4065, कुल पीएस क्षेत्र 779 व कुल जेडपी क्षेत्र 75 है. जिले के 36, 81, 026 मतदाता अपने मतों का प्रयोग इस चुनाव में करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 19,30,915 व महिला मतदाता 17,50,099 है. रविवार की संध्या तक जिले के सभी नाका सेक्शनों पर सुरक्षा कर्मी हुए तैनात कर दिये गये है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है ताकि शा ंतिपूर्ण मतदान हो सके.

उन्होंने बताया कि चुनाव में 880 बस, 632 मिनी बस, 489 ट्रैकर, 618 कार, 172 अन्य तरह के वाहनों की सेवा ली जा रही है. जिले भर में 23,970 मतदान कर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पहुंच चुके है. 3,549 मतदान कर्मी को रिजर्व में रखा गया है. चुनाव के लिए जिले भर में 18,621 बैलेट बॉक्स का उपयोग किया जायेगा. ब्लॉक क्षेत्र में 1862 व जिला मुख्यालय में 2172 बैलेट बॉक्स रिजर्व रखे गये है. जिलाशासक श्री मीणा ने बताया कि जमालपुर, मंगलकोट ब्लॉक में 50 मतदान कर्मी अपने डयूटी पर नहीं गये है, जिनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाईकी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें