सिलीगुड़ी: क्रिसमस के मौके पर आज सिलीगुड़ी के कुछ आमलोंगों ने खास पहल की.सिलीगुड़ी के जतीनदास सरणी के रहने वाले कुणाल साहा,जय बागची जैसे आमलोगों ने भीमबार जाकर श्रेयाश्रम दृष्टिहीन बच्चों के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटी.ये सभी लोग माइक ठीक करने,ओटो चलाने आदि का काम करते हैं.
इन लोगों ने अपने पैसे से केक,चॉकलेट आदि खरीदकर नेत्रहीन बच्चों को दी.इस मौके पर वेस्ट बंगाल वोलेंटियरी ब्लड डोनर फोरम के प्रमुख सोमनाथ चटर्जी भी उपस्थित थे.उन्होंने इन लोगों के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले दिनों में और भी लोग समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आयेंगे.