पंजाबी-कश्मीरी कबाब फेस्टिवल ऑलिव में
सिलीगुड़ी: ग्राहकों को लाजवाब व्यंजन का लुत्फ देने के लिए ऑलिव रेस्टुरेंट में पंजाबी-कश्मीरी कबाब फेस्टिवल शुरू हुआ है. यह पूरे जुलाई महीने तक चलेगा. आज संवाददाताओं से बात करते हुए सोमेन पाल ने बताया कि ग्राहक बेहतर व लाजवाब व्यंजन का लुत्फ उठा सके, इसे लेकर ही इसका आयोजन किया गया है.... उन्होंने कहा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 9, 2013 7:50 AM
सिलीगुड़ी: ग्राहकों को लाजवाब व्यंजन का लुत्फ देने के लिए ऑलिव रेस्टुरेंट में पंजाबी-कश्मीरी कबाब फेस्टिवल शुरू हुआ है. यह पूरे जुलाई महीने तक चलेगा. आज संवाददाताओं से बात करते हुए सोमेन पाल ने बताया कि ग्राहक बेहतर व लाजवाब व्यंजन का लुत्फ उठा सके, इसे लेकर ही इसका आयोजन किया गया है.
...
उन्होंने कहा कि लोग एक तरह का भोजन खाकर उब गये हैं. उन्हें अब नये स्वाद के व्यंजन की जरूरत है. हर महीने ही वे नया ऑयटम लेकर आयेंगे. ऑलिव लॉज में कॉकटेल व कबाब फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि दो लोगों के लिए शाकाहारी व्यंजन 599 रुपये में तथा मांसाहारी व्यंजन 799 रुपये में उपलब्ध होगा. इसमें वे कई तरह के व्यंजन का लाभ उठा सकते हैं. भविष्य ऑलिव रेस्टुरेंट का चेन यहां खोला जायेगा.
ये भी पढ़ें...
December 1, 2025 6:19 PM
October 2, 2024 9:45 PM
September 28, 2024 1:21 PM
September 24, 2024 7:02 PM
September 24, 2024 1:26 PM
September 8, 2023 5:24 PM
September 5, 2023 6:57 PM
December 12, 2023 4:22 PM
December 11, 2023 4:25 PM
December 11, 2023 12:34 PM
